कोरोना वायरस का असर पश्चिम बंगाल के चुनाव पर दिखने लगा है। राज्य में पांच चरणों का मतदान हो चुका है, जबकि तीन चरणों की वोटिंग अभी बाकी है। बीजेपी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में बड़ी रैलियों, जन-सभाओं तथा आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्णय लिया है। पार्टी ने कहा है कि बीजेपी बंगाल चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव के लिए छोटी-छोटी सभाएं करेगी। पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की सभाओं में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। सभी सभाएं खुली जगहों पर आयोजित की जाएंगी।
इसके साथ ही पार्टी ने राज्य में छह करोड़ मास्क और सेनेटाइजर बांटने का लक्ष्य रखा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 18 अप्रैल को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी। इस दौरान नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘अपना बूथ-कोरोना मुक्त’ कैंपेन शुरू करने का मंत्र दिया है।
उधर, राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूण कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कोलकाता में प्रचार नहीं करने का फैसला किया है। वह प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को एक सिंबॉलिक मीटिंग में शामिल होंगी। पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि उन्होंने सभी जिलों की रैलियों का अपना समय 30 मिनट तक सीमित दिया
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भवानीपुर सीट से पार्टी उम्मीदवार शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने बताया कि पार्टी कोई बड़ी रैली नहीं करेगी। वाम दलों ने भी राज्य में बड़ी रैलियां नहीं करने का फैसला किया है।
सीएम ममता ने कहा है कि बंगाल सरकार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रही है। मैं अतिरिक्त दवाओं और वैक्सीन के लिए मदद करने को लेकर प्रधानमंत्री से संपर्क करूंगी।
उन्होंने चुनाव आयोग से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य में बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव एकसाथ कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा आठ चरणों में विधानसभा चुनाव का विरोध किया है। हम नहीं चाहते थे कि कोरोना के बीच राज्य में इतने लंबे समय तक चुनाव चले। जब हालात बिगड़ते जा रहे हैं, हम चुनाव आयोग से अपील करते है कि वह बाकी बचे चुनावों को एक साथ कराने पर विचार करे।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए वे पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने सभी दूसरे दलों के नेताओं को भी इस पर गहराई से विचार करने की सलाह दी थी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…