हालात नहीं बदले तो लोगों से पैसे मांगने पड़ेंगे। ये शब्द हैं उस अभिनेता के जिसने फिल्मों तथा टेलीविजन सीरियल की दुनिया में धन और शोहरत दोनों कमाया, लेकिन कोरोना वायरस ने इस कदम विवश कर दिया है कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि करें, तो क्या। जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी अभिनेता अयूब खान की। काल (Coronavirus Crisis) में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से लेकर हरेक बिजनस की स्थिति एक समान है। इस जानलेवा विषाणु ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है। कोविड-19 के कारण अयूब खान (Ayub Khan) आर्थिक तंगी के शिकार हो गए हैं और उनका कहना है कि जल्द हालात नहीं बदले, तो वह आर्थिक मदद मांगने पर मजबूर हो जाएंगे। अयूब ने अपने एक साक्षात्कार में अपनी आर्थिक तंगी के दर्द (Financial strain) के बारे में बताया है।
अयूब करोना के कारण पिछले डेढ़ साल से बेरोजगार हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक साक्षात्कार में किया है। उन्होंने कहा, “हर किसी का काम प्रभावित हुआ है। हर कोई संघर्ष कर रहा है। लगभग डेढ़ साल हो गए हैं, मेरे पास कोई नियमित काम नहीं है। मैंने इन दिनों में कोई पैसा नहीं कमाया है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी परेशानी है।“ आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में 15 दिनों का लॉकडाउन लागू है। फिल्म और टीवी की शूटिंग बंद है। अभिनेत से लेकर टेक्निशियन तक सब बेरोजगार हो गए हैं।
52 वर्षी अयूब खान का कहना है कि मौजूदा हालात में लॉकडाउन के अलावा कोई और उपाय भी नहीं है, लेकिन वह यह भी जानते हैं कि उनका बैंक बैलेंस अब खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा, “आप कुछ नहीं कर सकते हैं। आपके पास जो बचा है, आपको उसी में गुजारा करना होगा। ईश्वर बचाए, यदि हालात बद से बदतर हुए तो मुझे मदद मांगनी पड़ जाएगी। आप इससे ज्यादा कर भी क्या सकते हैं?”
1992 में आई फिल्म ‘माशूक’ से अयूब खान चर्चा में आए थे, लेकिन अयूब को प्रसिद्धि छोटे पर्दे मिली। अयूब ने ‘उतरन’, ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ और ‘रंजू की बेटियां’ जैसे टीवी सीरियल में भूमिका निभाकर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। हालांकि अयूब निराश नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि उम्मीद यही है कि हालात बदलेंगे और मैं काम पर लौटूंगा, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुझे लोगों से पैसे मांगने पड़ेंगे। मैं यही उम्मीद करता हूं सब ठीक हो जाए।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…