देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है. देश भर में हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में देश के गृहमंत्री अमित शाह का कड़ा बयान सामने आया है.
कुंभ मेले और रमजान में लगातार लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर अब गृहमंत्री अमित शाह की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. अमित शाह ने कहा कि कुंभ और रमजान उत्सवों में हिस्सा लेने वाले लोग कोरोनो से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने में विफल सिद्ध हुए हैं.
अमित शाह ने कहा कि चाहे कुंभ मेला हो या रमजान हो, कहीं भी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर नहीं है. कोई भी कोरोना नियमों की अनदेखी नहीं कर सकता है. इसलिए हमें अपील करनी पड़ी और कुंभ अब प्रतीकात्मक हो गया है.
शाह ने कहा कि कुंभ के लिए पीएम मोदी जी ने खुद संतो से अपील की और संतों ने उनकी अपील को स्वीकार भी कर लिया है. जिसके बाद 13 में से 12 अखाड़ों ने कुंभ का विसर्जन किया और संतों ने जनता से भी कुंभ में न आने की अपील की. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल से कुंभ अब प्रतीकात्मक कुंभ में तब्दील हो गया है, जो बहुत बड़ी बात है.
अमित शाह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हमने कोरोना संबंधित सभी प्रतिबंध लगाने के अधिकार राज्यों को दिए हैं, क्योंकि आज हर राज्य की स्थिति एक जैसी नहीं है. इसलिए कोरोना से लड़ने के लिए हर राज्य को अपने यहां की स्थिति के हिसाब से खुद फैसले लेने होंगे, इसमें केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.
अमित शाह ने कहा कि रेमडेसिविर का प्रोडक्शन अभी भी हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में हो रहा है. हमने एहतियातन इस इंजेक्शन के निर्यात को बैन किया है. लेकिन जब आपा धापी होती है तो जल्दबाजी में इसे खरीदा जाने लगता है, जिससे इसकी कमी आती है. शाह ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि अगर डॉक्टर ने आपको कहा है तभी इस इंजेक्शन को लें.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…