Subscribe for notification
राष्ट्रीय

आसनसोल से मोदी ने ममता पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘दीदी ने विकास के नाम पर किया विश्वासघात’

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसनसोल में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान लोगों का जनसैलाब देखने को मिला. अपने संबोधन में पीएम ने टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने लोगों से कहा कि टीएमसी ने बंगाल के लोगों से विकास के मुद्दे पर विश्वासघात किया है. पीएमएम ने आरोप लगाया कि सीएम बनर्जी पश्चिम बंगाल के लोगों और केंद्रीय कल्याण योजनाओं के बीच एक दीवार के रूप में खड़ी हैं जिससे राज्य की जनता को सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा है. पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के अंत तक चार चरणों के मतदान के बाद टूटी टीएमसी, ‘दीदी’ और ‘भतीजा’ भी चुनाव के आखिरी चरणों तक पराजित हो जाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं. मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं.

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया. जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं. मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है. केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं.

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल को विकास रोकने वाली नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए. बंगाल की बीजेपी सरकार, आपका लाभ कराने वाली हर उस योजना को लागू करेगी, जिन्हें दीदी की सरकार ने रोका हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने वाले कानून बनाए, तो दीदी विरोध में उतर आईं. केंद्र सरकार ने किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने शुरू किए, तो दीदी ने इससे भी किसानों को वंचित रखा.

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया. जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं. मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से भारत का औद्योगिक केंद्र बनने की क्षमता है. साइकिल से लेकर रेल तक, कागज से लेकर स्टील तक, एल्युमिनियम से लेकर कांच तक – इन कारखानों में काम करने के लिए पूरे भारत से लोग आते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जो विकास पर विरोध को, विश्वास पर प्रतिशोध को, सुशासन पर राजनीति को, प्राथमिकता देती है, ऐसी सरकार पश्चिम बंगाल का भला नहीं कर सकती. इसलिए बंगाल को आशोल पॉरिबोरतोन चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, ओ दीदी, आप जितनी चाहे साजिशें कर लीजिए, जितनी चाहे कोशिशें कर लीजिए. इस बार आपकी साजिश बंगाल के लोग खुद ही नाकाम कर रहे हैं. इस बार बंगाल के लोगों ने ही आपके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा. 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है. इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो.

General Desk

Recent Posts

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

10 minutes ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

12 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

12 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

24 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

24 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

1 day ago