Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यूः शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक सख्त पाबंदी

आखिरकार दिल्ली सरकार को कोरोना वायरस के मद्देनजर सख्त फैसला लेना ही पड़ गया। इस संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यहां वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। आपको बता दें कि दिल्ली में गत कुछ दिनों में कोविड-19 के नये मामलों में काफी तेजी आई है।

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल के बीच गुरुवार को अहम बैठक हुई। करीब आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पर चर्चा हुई और इसी के बाद वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया।

प्रदरेश सरकार ने शादियों के ईपास जारी करने का फैसला लिया है। आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली में क्या बंद रहेगा और क्या खुलाः

  1. मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, बाजार और निजी दफ्तर बंद रहेंगे।
    2. सिनेमा हॉल सिटिंग कैपेसिटी की 30 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
    3.रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खाना खाने की इजाजत नहीं, सिर्फ होम डिलिवरी हो सकती है।
    4. हर म्युनिसिपल जोन में रोज एक वीकली मार्केट खोले जाने की इजाजत।
    5. कर्फ्यू के दौरान होने वाली शादियों में शामिल होने के लिए लोगों को कर्फ्यू पास (ई-पास) दिए जाएंगे।
    6. हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस और रेलवे स्टेशन जाने वालों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी, लेकिन इसके लिए पास लेना होगा।

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां बुधवार को सक्रिय मामले 7,226 और बढ़कर 50,736 पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 17,282 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,67,438 तक पहुंच गई है, जबकि 9,952 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,05,162 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 91.88 फीसदी पर आ गई।

इस दौरान 104 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,540 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.50 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 1,08,534 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.30 करोड़ के पार पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,34,822 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 7,598 पहुंच गई है।

Shobha Ojha

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

4 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

5 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

9 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

16 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

17 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago