आखिरकार दिल्ली सरकार को कोरोना वायरस के मद्देनजर सख्त फैसला लेना ही पड़ गया। इस संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यहां वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। आपको बता दें कि दिल्ली में गत कुछ दिनों में कोविड-19 के नये मामलों में काफी तेजी आई है।
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल के बीच गुरुवार को अहम बैठक हुई। करीब आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पर चर्चा हुई और इसी के बाद वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया।
प्रदरेश सरकार ने शादियों के ईपास जारी करने का फैसला लिया है। आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली में क्या बंद रहेगा और क्या खुलाः
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां बुधवार को सक्रिय मामले 7,226 और बढ़कर 50,736 पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 17,282 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,67,438 तक पहुंच गई है, जबकि 9,952 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,05,162 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 91.88 फीसदी पर आ गई।
इस दौरान 104 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,540 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.50 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 1,08,534 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.30 करोड़ के पार पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,34,822 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 7,598 पहुंच गई है।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…