मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स करीब 260 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। एक समय 500 अंक से अधिक की गिरावट में जाने के बाद सेंसेक्स अंत में 259.62 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,803.68 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.65 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 14,581.45 अंक पर पहुँच गया।
आज दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,923.58 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 फीसदी की छलाँग लगाकर 20,799.69 अंक पर रहा। धातु, बैंकिंग, वित्त और तेल एवं गैस क्षेत्र में लिवाली अधिक रही। अच्छे तिमाही परिणाम के बाद सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। ओएनजीसी का शेयर तीन प्रतिशत के करीब, आईसीआईसीआई बैंक का ढाई फीसदी और एचडीएफसी बैंक का दो फीसदी से अधिक की बढ़त में बंद हुआ। इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।
बात अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों की करें, तो एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख से घरेलू बाजारों में सुबह गिरावट रही, लेकिन बाद में यूरोप में जोरदार तेजी से घरेलू बाजारों ने वापसी की। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.37 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.18 फीसदी चढ़ा।
आज सेंसेक्स की शुरुआत 31.29 अंक की गिरावट में 48,512.77 अंक पर हुई और बिकवाली के दबाव में दोपहर से पहले यह 48,010.55 अंक तक लुढ़क गया। दोपहर बाद धीरे-धीरे वापसी करते हुये आखिरीकार गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत ऊपर 48,803.68 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,057 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,247 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,649 के गिरावट में रहे जबकि शेष 161 कंपनियों के शेयर अंत में अपरिवर्तित बंद हुये।
निफ्टी 17.60 अंक की तेजी के साथ 14,522.40 अंक पर खुला। यह नीचे 14,353.20 अंक और ऊपर 14,597.55 अंक तक गया। अंत में 0.53 प्रतिशत चढ़कर 14,581.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी और शेष 22 में गिरावट देखी गई।
बीएसई में धातु समूह का सूचकांक सबसे अधिक 1.48 प्रतिशत चढ़ा। बैंकिंग क्षेत्र में 1.07 प्रतिशत की तेजी रही। इनके अलावा ऊर्जा, तेल एवं गैस, वित्त, स्वास्थ्य, दूरसंचार, यूटिलिटीज, इंडस्ट्रियल्स, बुनियादी वस्तुओं, आईटी, टेक और पूँजीगत वस्तुओं के समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। ऑटो समूह में सर्वाधिक 1.20 प्रतिशत की गिरावट रही। एफएमसीजी, सीजीडीएंडएस और रियलिटी समूहों के सूचकांक भी लाल निशान में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक 3.67 प्रतिशत चढ़ा। ओएनजीसी का 2.89 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक का 2.69, एचडीएफसी का 2.13, डॉ. रेड्डीज लैब का 1.29, एचडीएफसी का 1.22, एक्सिस बैंक का 1.14, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 0.97, सनफार्मा का 0.88, एनटीपसी का 0.85, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 0.62, भारती एयरटेल का 0.60, भारतीय स्टेट बैंक का 0.43, एशियन पेंट्स का 0.17, एलएंडटी का 0.08, हिंदुस्तान यूनिलिवर का 0.05 और बजाज ऑटो का 0.04 प्रतिशत चढ़ा।
इंफोसिस का शेयर सबसे अधिक 2.65 प्रतिशत लुढ़क गया। इंडसइंड बैंक का शेयर 2.54 फीसदी, मारुति सुजुकी का 2.44, नेस्ले इंडिया का 1.69, बजाज फाइनेंस का 1.64, अल्ट्राटेक सीमेंट का 1.02, आईटीसी का 0.96, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 0.79, टेक महिंद्रा का 0.74, बजाज फिनसर्व का 0263, पावरग्रिड का 0.57, कोटक महिंद्रा बैंक का 0.18 और टाइटन का 0.01 प्रतिशत टूट गया।
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…
मुंबई: अनिल कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने आज भी लोगों को अपना दीवाना बना कर रखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…