India coronavirus
File Picture

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के रिकाॅर्ड दो लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के 2,00,739  नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गई है। वहीं इस दाैरान 93,528 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 लाख को पार कर 14,71,877 हो गये हैं। इसी अवधि में 1038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गयी है।

देश में कोविड रिकवरी रेट 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.46 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here