उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से ग्रसित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। योगी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली तरीके संपादित कर रहा हूं।“
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी उनके संपर्क में आएं हैं वे अपनी जांच जरूर करा लें और एहतियात बरतें। इससे पहले योगी ने मंगलवार को कहा था कि उनके दफ्तर के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वे (योगी) उन अधिकारियों के संपर्क में थे, इसलिए एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहा है और योगी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल है। राज्य में चार चरणों के मतदान हो गए है और चार चरणों के मतदान होने वाले हैं। इसी बीच योग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
उधऱ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने भी बुधवार को ट्वीट कर कहा, “मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें।“
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…