बंगाल में विधानसभा चुनाव के चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है. अभी चार और चरण के मतदान होंगे. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उत्तर बंगाल के नक्सबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गोलपोखर से बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने बीजेपी और टीएसी पर बड़ा हमला बोला. राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल में आग लगा रही है, तो ममता जी खेल खेल रही हैं. राहुल ने कहा कि राज्य का कोई विकास नहीं हुआ है, हमने बीजेपी के साथ कभी समझौता नहीं किया है, हमारी आरएसएस से विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी विचारधारा ने गांधी जी की हत्या की है. उस विचारधारा के खिलाफ खड़े रहेंगे. मर जाएंगे, लेकिन नहीं हटेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि यह पहला प्रदेश है, जहां रोजगार लेने के लिए कट मनी देनी होती है. ममता जी कहती हैं कि चुनाव के समय खेल होंगे. कैसा खेल.. यहां का सड़क कौन बनाएगा? खेल खिलाना है, तो सड़क पर खलेंगे ना. यहां कॉलेज-यूनिवर्सिटी कौन बनाएगा? खेल खेलना है, तो मैदान में खेलेंगे. ड्रामा चल रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु और असम में जब मैंने लोगों से पूछा कि आपको क्या लगता है? उन्होंने हमें बताया है कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि हमारे इतिहास पर, भाषा पर आक्रमण हो रहा है. जो विचारधारा बीजेपी बंगाल में फैलाने की कोशिश कर रही है. वही विचारधारा असम में फैला रही है. वही विचारधारा तमिलनाडु में फैला रही है. वह नफरत फैला रहे हैं. शाह और नरेंद्र मोदी को कुछ नहीं होने वाला है. आग लगेगी, तो यहां लगेगी. बंगाल जलेगा. बंगाल की माताएं और बहनें रोएंगी. इन्होंने बंगाल को बांट दिया है. बंगाल में आग लगेगी, उसे कोई नहीं रोक सकेगा. ऐसी आग लगेगी कि बंगाल में उसे कोई नहीं देखा होगा. मैं चुनाव में भाषण करने नहीं आया हूं कि यह बताने आया हूं कि बंगाल बंट गया, तो सबसे ज्यादा नुकसान बंगाल की जनता और भविष्य को होगा.
राहुल ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में आग लगाई. उसके बदौलत चुनाव जीते. उसके बाद क्या हुआ ? आज वहां क्या हो रहा है? कोरोना आता है. अस्पताल लाशों से भरे हैं. जहां भी देखो, लोग कोरोनों से मर रहे हैं. सीएम को समझ नहीं आ रहा है. मोदी दी ने आधी रात से नोटबंदी कर दी, लाखों लोग बर्बाद हो गए. लाइन में मोदी जी दिखे क्या? लाखों का सूट पहनते हैं. कहते हैं कि काले धन के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का यह पहला दौरा है. इससे पहले उन्होंने असम, केरल और तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए कई सभाएं, रोड शो और जनसंपर्क कार्यक्रम किए थे. बता दें कि बंगाल में अभी कांग्रेस की पकड़ उत्तर दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद जैसे कुछ ही जिलों में है और इन इलाकों में आखिरी तीन चरणों में वोटिंग होनी है.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…