चेन्नई में खेल गए अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हरा दिया। 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता टीम ने 18वें ओवर तक मैच पर पकड़ बना रखी थी। कोलकाता को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 19 रन की दरकार थी और उसके पांच विकेट बाकी थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने यहां से बाजी पलट दी और मुंबई की झोली में जीत डाल दी।
बुमराह ने पारी के 19वें ओवर लेकर महज चार रन दिए। वह भी वैसे समय में जब क्रीज पर दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद थे। अब कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। गेंद अब बोल्ट ने हाथ थी। बोल्ट ने आखिरी ओवर में महज चार रन देकर दो विकेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। बोल्ट ने पहले रसेल और फिर पैट कमिंस को आउट कर मैच को मुंबई के नाम कर दिया।
इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। रोहित कोलकाता की पारी के 14वें ओवर खुद करने आए और रनअप के बाद पहली बॉल डालने से ठीक पहले वे चोटिल हो गए। हालांकि डॉक्टर द्वारा ग्राउंड पर ही ट्रीटमेंट किये जाने के बाद उन्होंने एक ओवर की गेंदबाज की। इस ओवर में रोहित ने नौ रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। आपको बता दें रोहित लगभग 71 महीने बाद बॉलिंग की। उन्होंने इससे पहले सात मई 2014 को गेंदबाजी की थी।