देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से पैर पसार रही है. ऐसे में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने वैक्सीन की कमी होने का आरोप लगाया. अब केंद्र सरकार ने इस पर साफ कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन की देश में कोई किल्लत नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. रेमडेसिविर की कमी हुई क्योंकि जो 7 कंपनिया यह बनाती थीं उन्होंने इसका प्रोडक्शन कम कर दिया था. हमने कंपनियों से बात करके प्रोडक्शन को बढ़ाया है और कालाबाजारी जो कर रहा है उनको चेतावनी दी है. साथ ही साथ जो लोग गलत दाम ले रहे हैं या कमी कर रहे हैं इसकी राज्यों में उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी की किसी भी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जो लोग दवा का आर्टिफिशियल शॉर्टेज पैदा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
दरअसल, इस समय देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैला हुआ है. लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं. बीते 24 घंटे में 1,027 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,72,085 हो गई है जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.