पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी पर गलत बयानी का आरोप लगा था. चुनाव आयोग ने उन पर 24 घंटे के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी थी. इसके खिलाफ ममता बनर्जी ने धरना दिया. मंगलवार को कोलकाता के मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष ममता बनर्जी ने लगभग सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक धरना दिया.
वह धरना स्थल पर अकेले व्हील चेयर पर बैठी रहीं. ममता बनर्जी के साथ टीएमसी का न तो कोई नेता था और न ही टीएमसी का झंडा लगा हुआ था. धरना के दौरान ममता बनर्जी पेंटिंग्स बनाते दिखाई दीं. उन्होंने पेंटिंग्स बनाकर चुनाव आयोग के फैसले पर विरोध जताया. लगभग अपराह्न तीन बजे वह अपने कालीघाट स्थित आवास के लिए रवाना हो गईं, हालांकि इस दौरान संवाददाताओं से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं. आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान कुछ पाबंदियां लगाई हैं. इनमें पांचवें चरण के मतदान से पहले प्रचार खत्म करने की सीमा 48 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे करना भी शामिल है. इसके तहत चुनाव प्रचार आज रात 10 थम जाएगा. ममता बनर्जी इसके पहले बारासात और विधाननगर में दो सभाएं करेंगी. ममता बनर्जी पर रात आठ बजे तक प्रचार पर बैन है. ममता बनर्जी आठ बजे तक इन दोनों इलाकों में जनसभाएं करेंगी.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…