Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है. अभी भी चार फेज की वोटिंग बची हुई है. 17 अप्रैल को पांचवें चरण के लिए मतदान होगा. ऐसे में चुनाव प्रचार जोरों पर है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दार्जिलिंग रैली के बाद नागराकाटा में जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने इस दौरान ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दीदी ने बंगाल में 115 स्कैम किए हैं. वो अपने भतीजे को अब बंगाल का मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं, ताकि घोटाला आगे भी चलता रहे. शाह ने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि बंगाल के गरीब लोगों का हित हो, जबकि दीदी ऐसा नहीं सोचती हैं .

बंगाल में बाहरी के मुद्दे पर अमित शाह ने पूछा, ‘दीदी हमें बाहरी कहकर बुलाती हैं. क्या इस देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बाहरी हैं? दीदी मैं आपको बता दूं कि लेफ्ट की विचारधारा बाहरी है. ये चीन और रूस से भारत आई है. कांग्रेस का नेतृत्व बाहरी है. टीएमसी का वोटबैंक बाहरी है. वो सभी घुसपैठिए हैं.’

गृहमंत्री ने कहा, ‘दीदी, आप बंगाल की जनता को ज्यादा समय तक बहका नहीं सकती हैं, बंगाल की जनता जानती है कि बंगाल का मुख्यमंत्री इसी बंगाल की धरती का पुत्र होने वाला है.’
अमित शाह ने कहा, ‘दीदी को चाय और चाय वाले दोनों से दुश्मनी है. चाय बागान वालों की मजदूरी नहीं बढ़ाती है और चाय वाले के बेटे मोदी जी को गालियां देती हैं. बंगाल में भाजपा सरकार आते ही आपके श्रमिक वेतन को 350 रुपये तक बढ़ाने का काम भाजपा करेगी.’

उन्होंने कहा कि दीदी को 10 साल आपने शासन करने को दिया, उत्तर बंगाल में एम्स नहीं बन पाया है. मैं आपको कहता हूं कि 2 मई को भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर बंगाल में छह महीने में एम्स बनाने की शुरुआत भाजपा सरकार करेगी.

शाह ने कहा कि राजवंशी समाज, गोरखा समाज और आदिवासियों ने बहुत अन्याय सहा है. 2 मई को बंगाल में भाजपा सरकार बनने के साथ ही उत्तर बंग विकास बोर्ड की रचना करके हम उत्तर बंगाल के विकास को आगे बढ़ाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here