file Picture
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है, जो संक्रमण के दैनिक मामलों के हिसाब से अब तक के सर्वाधिक हैं। इस दौरान यहां इस जानलेवा विषाणु के कारण 72 मरीजों की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 11,491 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 38095 हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 से अबतक कुल 7,36,688 लोग प्रभावित हो चुके हैं। यहां दिल्ली में अभी 19354 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां पर संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 11355 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 7665 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। यहां अबतक कुल 687238 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 6 हजार के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में अभी तक कुल 6175 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़कर 12.44 फीसदी पहुंच गई है।
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल, सेंट स्टीफन अस्पताल समेत 14 निजी अस्पताल ‘पूर्ण कोविड-19’ अस्पताल घोषित कर दिया और उन्हें अगले आदेश तक गैर कोविड-19 मरीजों की भर्ती नहीं करने का निर्देश दिया है। दिल्ली में कोरोना की इस लहर को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से अपील की है कि अगर कोई बहुत जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर ना निकलें। उन्होंने इस बात को साफ कर दिया था कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति फिलहाल गंभीर है। दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर आज सीएम केजरीवाल समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…
दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…