rahul gandhi
File Picture

देश में कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए टीकारण अभियान चल रहा है. वैक्सीन की किल्लत की खबरें आ रही है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग की है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राहुल ने कहा है कि सुरक्षित जीवन का अधिकार तो सबका है, ऐसे में सभी को वैक्सीन दी जानी चाहिए। राहुल ने कहा है- 385 दिन में भी कोरोना से लड़ाई नहीं जीत पाए- उत्सव, ताली-थाली बहुत हो चुके अब देश को वैक्सीन दो। वैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है।

राहुल गांधी ने आज (12 अप्रैल) ट्वीट करते हुए लिखा- कोरोना वैक्सीन देश की जरूरत है। आप भी इसके लिए अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए- सबको हक़ है सुरक्षित जीवन का। कांग्रेस ने सभी को वैक्सीन देने की मांग के साथ ऑनलाइन कैंपेन शुरु किया है। #SpeakUpForVaccinesForAll के साथ ये अभियान शुरू किया गया है। राहुल ने भी इसी हैशटैग के साथ वीडियो शेयर की है।

बता दें कि हाल के दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद लगातार ये कहा जा रहा है अब सभी को वैक्सीन दी जाए। इसमें 45 साल की उम्र की सीमा को हटा दिया जाए। कांग्रेस नेता लगातार कोरोना संक्रमण और वैक्सीन को लेकर सवाल कर रहे हैं। राहुल के अलावा प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि वैक्सीन सभी तक पहुंचे। उन्होंने लिखा, सबके लिए वैक्सीन जुमला ना बने, सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे। वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को वैक्सीन देने पर ध्यान लगाए।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों और कई राज्यों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने को लेकर ध्यान देने को कहा है। राहुल ने कुछ सुझाव भी दिए हैं। राहुल ने कहा है कि जब खुद के देश के लोग वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं तो हम दूसरे देशों को वैक्सीन क्यों दे रहे हैं। इसे रोका जाए और वैक्सीनेशन का फास्ट ट्रैक अप्रूवल हो। इसके अलावा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सभी के लिए उपलब्ध कराने की मांग भी राहुल गांधी ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here