पश्चिम बंगाल में सियासी लड़ाई जातिवाद तक सिमटती जा रही है। पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी जाति बताई और अब प्रधानमंत्री मोदी ने अनुसूचित जाति के अपमान का मुद्दा उठाकर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। मोदी ने सोमवार को बंगाल के बर्धमान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के लोगों से दीदी की नफरत बढ़ती जा रही है। दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति के लोगों को गाली देने लगे हैं। उन्हें भिखारी कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि दीदी की पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया है।
तृणमूव नेता सुजाता मंडल के बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आरामबाग विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुजाता मंडल ने कहा था कि अनुसूचित जाति के लोग स्वभाव से भिखारी होते हैं। बंगाल में ममता बनर्जी ने उनके लिए कितना कुछ किया, लेकिन फिर भी कुछ पैसों के लिए वे भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया कि अनुसूचित जाति के मेरे भाई-बहनों के खिलाफ इतना भद्दा बयान दीदी की सहमति के बिना कोई दे सकता है क्या? हमारे दलित समाज के लोगों को इतना कुछ कहा गया, लेकिन दीदी ने अब तक माफी नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान करके बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का अपमान किया है।
मोदी ने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी…ओ दीदी…आपको और आपके करीबियों को क्या हो गया है? वे कहने लगें हैं कि बीजेपी को वोट देने वालों को उठाकर बाहर फेंक देंगे। आपने दलितों का अपमान कर आपने सबसे बड़ी भूल की है। बंगाल इसे भूलेगा नहीं। दीदी आपको गाली देना है तो मोदी को दीजिए, लेकिन बंगाल की गरिमा का अपमान तम कीजिए।
उन्होंने मॉब लिंचिंग का उल्लेख करते हुए कहा कि एक वीर जवान, दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था, लेकिन यहां बंगाल में पीट-पीट कर उस पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई। मां ने जब अपने वीर जवान बेटे का शव देखा, तो उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि दीदी की नीतियों ने न जाने कितनी मांओं से उनके बेटे छीन लिए हैं। मोदी ने राज्य में चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र किया और कहा कि कूच बिहार में दो दिन पहले जिन लोगों की मौत हुई, वे भी किसी मां के बेटे थे। उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल किया कि क्या उस पुलिस अफसर की मां, आपके लिए मां नहीं थीं? आप इतनी कठोर हैं, इतनी निर्मम हैं, इसका अंदाजा बंगाल की किसी मां को नहीं था।
प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि दीदी को बर्धमान का मिहिदाना (मिठाई) पसंद नहीं है क्या? मैं हैरान हूं कि इतनी कड़वाहट दीदी कहां से लाती हैं। दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनका गुस्सा तथा उनकी बौखलाहट दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…