पश्चिम बंगाल  की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज रात आठ बजे से मंगलवार रात आठ बजे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा। चुनाव आयोग ने ममता के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने आज शाम यह घोषणा की।

आपको बता दें कि ममता ने तीन अप्रैल को एक रैली के दौरान मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं से वोट न बंटने देने की अपील की थी, जिसको लेकर आयोग ने ममता को नोटिस भेजा था। उधर, ममता ने चुनाव आयोग की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार दिया है और कहा है कि वह इसके विरोध में मंगलवार दोपहर 12 बजे कोलकाता में गांधी मूर्ति के सामने धरने पर बैठेंगी।

चुनाव आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। उनके भड़काऊ बयानों से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है और इनसे चुनाव प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आयोग ने ममता को सख्त चेतावनी दी है कि वे सार्वजनिक तौर पर इस तरह के बयान न दें।

आपको बता दें कि राज्य में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में गोलीबारी में चार लोगों की मौत होने के बाद आयोग ने किसी भी नेता के जिले में जाने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी। इस मुद्दे पर ममता लगातार बयान दे रही थीं। ​​​​​उन्होंने सोमवार को दमदम में रैली को संबोधित हुए कहा था कि मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुनें, सभी की सुनें। वह पक्षपाती न बनें। इससे पहले उन्होंने रविवार को ईसी (EC) यानी चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव आयोग का नाम बदलकर एमसीसी (MCC) यानी मोदी कोड ऑफ कंडक्ट कर देना चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here