महाराष्ट्र के मुंबई में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक से भरी कार और उस कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या मामले में सचिन वाजे एनआईए के शिकंजे में है. रियाज काजी से एनआईए ने कई बार पूछताछ की है. सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद रियाज काजी एनआईए के राडार पर था.
ऐसी जानकारी सामने आई है कि रियाज काजी को एनआईए ने साजिश में शामिल होने और सबूत मिटाने में अहम भूमिका निभाने के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिनों पहले यह भी खबर आई थी कि रियाजुद्दीन काजी सरकारी गवाह बनना चाह रहा है. लेकिन इन सभी खबरों को विराम देते हुए एनआईए ने आखिरकार काजी को अरेस्ट कर लिया.
रियाजुद्दीन काजी 2010 के पुलिस सब इंस्पैक्टर बैच में नियुक्त पुलिस अधिकारी है. काजी 2010 के 102 वें बैच का अधिकारी है. काजी की पहली पोस्टिंग वर्सोवा पुलिस स्टेशन में की गई थी. इसके बाद दूसरी पोस्टिंग ऐंटी चेन स्नैचिंग विभाग में की गई थी. इसके बाद उसकी पोस्टिंग पुलिस सब इंस्पेक्टर से असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर हुई और वह मुंबई क्राइम ब्रांच के सीआईयू यूनिट में आ गया.
पिछले साल 9 जून को सचिन वाजे ने सीआईयू के इंचार्ज का पदभार संभाला तब से लेकर अब तक काजी सचिन वाजे के साथ ही काम कर रहा था और उसके हर काम में हाथ बंटाता था. वाजे के सबसे करीबी सहयोगी के रूप में इसे पहचाना जाता है.
सचिन वाजे साथ कार्यरत रहे रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश ओव्हाल से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है. अभी कुछ ही दिनों पहले रियाजुद्दीन काजी की सशस्त्र पुलिस दल और प्रकाश ओव्हाल को मलाबार हिल पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया था.
सीआईयू यूनिट में काम करते हुए रियाजुद्दीन काजी सचिन वाजे के साथ कई अहम जांच में शामिल रहा. इनमें टीआरपी घोटाले की जांच, डीसी अवंति कार घोटाला, फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स प्रकरण और कंगना-ऋतिक विवाद शामिल हैं. खास कर अर्णब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने जो अरेस्ट किया था, उस मामले में सीआईयू यूनिट ने जो रायगढ़ पुलिस की मदद की थी उसमें भी रियाज काजी ने सचिन वाजे के साथ अहम भूमिका निभाई थी.
मुकेश अंबानी के घर के बाहर रखी विस्फोटक से भरी कार प्रकरण में जिन गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया उन गाड़ियों के नंबर प्लेट्स बार-बार बदले गए थे. एनआईए का दावा है कि इन अलग-अलग नंबर प्लेट्स को बनवाने और बदलने का काम रियाज काजी ही कर रहा था.
दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट के दौरान 12 लाख रुपये तक सालाना आय को कर…
दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नौकरी वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) में भगदड़ शुरू हो गई है। AAP के आठ विधायकों ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को AAP पर हमला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस, गांधी परिवार और AAP पर तगड़ा प्रहार किया।…
दिल्लीः यमुना के जल को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। पहले अरविंद केजरीवाल ने…