मुंबईः शिखर धवन के 85 रन तथा  पृथ्वी शॉ  के 72 रन की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को साथ विकेट से रहा दिया। इस दोनों बल्लेबाजों के बीच  138 रन की ओपनिंग साझेदारी  हुई।

आईपीएल सीजन-13 से बाहर रहे सुरेश रैना की 54 रन और सैम करेन की 34 रन की तूफानी पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में सात विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था, लेकिन दिल्ली ने 18.4 ओवर में तीन  विकेट पर 190  रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते समय दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी की । इन दोनों ने चेन्नई के हर गेंदबाज की  जमकर पिटाई की।  दोनों ने महज 13.3 ओवर में 138 रन की ओपनिंग साझेदारी की।  इस साझेदारी में पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों पर 72 रन शामिल है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और तीन छक्के जड़े।  पृथ्वी को ड्वेन ब्रावो ने मोईन अली के हाथों कैच कराया।  इसके बाद शिखर ने अपने कप्तान ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े।  शिखर जब अपने शतक से मात्र 15 रन दूर थे, तो  शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पगबाधा हो गए।  शिखर ने 54 गेंदों पर 85 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाए।

शिखर  अपनी इस पारी के साथ आईपीएल में चेन्नई टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।  शिखर ने चेन्नई के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली का 901 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।   पंत ने मात्र 12 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने नौ गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 14 रन बनाये।  स्टोइनिस तीसरे बल्लेबाज के रूप में टीम के 186 के स्कोर पर ठाकुर का दूसरा शिकार बने। पंत ने चौका मारकर मैच समाप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here