Locket Chatterjee
फोटो: एएनआई

पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. राज्य के 5 जिलों की 44 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कूचबिहार, अलीपुरद्वार जिले में आज 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है. करीब एक करोड़ 15 लाख 81 हजार 22 मतदाता 373 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 58,82,514 पुरुष, 56,98,218 महिला और तीसरे लिंग के 290 मतदाता (Voters) हैं.

इस बीच हुगली में बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया गया. पत्थर मारकर उनकी गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने काफी कोशिश के बाद उन्हें सही सलामत बाहर निकाला. लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया है कि ये हमला टीएमसी के गुडों ने किया है.

पांच जिलों के 15,940 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 6.30 बजे तक चलेगी. हावड़ा में 9 विधानसभा क्षेत्र, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में 5, कूचबिहार में 9 और हुगली में 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों पर ईवीएम पहुंच चुके हैं. चौथे चरण के मतदान के दौरान 793 कंपनी सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here