Subscribe for notification
व्यापार

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत, तो निफ्टी 0.26 फीसदी फिसला

 रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के दबाव में आज घरेलू शेयर बाजार मंदी देखने को मिली। बीएसई  यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 154.89 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटकर 49,591.32 अंक पर तथा एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.95 अंक यानी 0.26 प्रतिशत लुढ़ककर 14,834.85 अंक पर बंद हुआ।

आज मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा,  जबकि छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की। इस वजह से बीएसई का मिडकैप 0.08 फीसदी फिसलकर 20,762.17 अंक पर आ गया। वहीं, स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत की बढ़त में 21,596.85 अंक पर पहुँच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर तीन प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट का दो प्रतिशत से अधिक टूट गया। ऊर्जा क्षेत्र पर दबाव के बीच एनटीपीसी के शेयरों में करीब दो प्रतिशत की गिरावट रही। सनफार्मा का शेयर साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा।

बात विदेशी शेयर बाजार की करें, तो विदेशों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।  एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 1.07 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.92 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जापान का निक्केई 0.20 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत टूट जबकि जर्मनी का डैक्स 0.13 प्रतिशत मजबूत हुआ।

सेंसेक्स 2.82 अंक फिसलकर 49,743.39 अंक पर खुला। कुछ देर बाद ही लिवाली के दम पर यह 49,906.91 अंक तक चढ़ा, लेकिन बढ़त बनाये रखने में कामयाब नहीं रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से यह दुबारा लाल निशान में चला गया। एक समय 49,461.01 अंक तक उतरने के बाद अंतत: बुधवार के मुकाबले 154.89 अंक नीचे 49,591.32 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में 3,078 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,656 में तेजी और 1,249 में बिकवाली हावी रही जबकि शेष 173 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुये।  सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 8.85 अंक की बढ़त में 14,834.85 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,918.45 अंक और निचला स्तर 14,785.65 अंक रहा। अंत में यह 38.95 अंक लुढ़ककर 14,834.85 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 22 में तेजी रही जबकि पावरग्रिड और आईटीसी के शेयरों के भाव अंतत: अपरिवर्तित रहे।

बीएसई में धातु समूह में सर्वाधिक 1.11 प्रतिशत की गिरावट रही। ऊर्जा समूह का सूचकांक 1.10 प्रतिशत लुढ़का। बैंकिंग, वित्त, ऊर्जा, तेल एवं गैस, बुनियादी वस्तुओं, सीडीजीएंडएस, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, पूँजीगत वस्तुओं और रियलिटी समूहों के सूचकांक भी लाल निशान में रहे।  स्वास्थ्य समूह में सबसे अधिक 2.32 प्रतिशत की तेजी रही। एफएमसीजी, आईटी, टेक और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के सूचकांक हरे निशान में बंद हुये।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 3.12 टूटा। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2.16 प्रतिशत, एनटीपीसी का 1.95, एक्सिस बैंक का 1.94, आईसीआईसीआई बैंक का 1.79, इंडसइंड बैंक का 1.22, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.11, एलएंडटी का 1.06, एचडीएफसी बैंक का 0.83, नेस्ले इंडिया का 0.80, भारतीय स्टेट बैंक का 0.72, एशियन पेंट्स का 0.59, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 0.44, पावरग्रिड का 0.33, बजाज फिनसर्व का 0.27, बजाज ऑटो का 0.16 और आईटीसी का 0.05 प्रतिशत लुढ़क गया।

वहीं सनफार्मा का शेयर 3.69 प्रतिशत चढ़ा। हिंदुस्तान यूनिलिवर में 2.51 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.37, डॉ. रेड्डीज लैब में 1.48, टाइटन में 1.14, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.75, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 0.72, एचडीएफसी में 0.48, भारती एयरटेल में 0.44, ओएनजीसी में 0.24, टीसीएस में 0.17, मारुति सुजुकी में 0.16 और इंफोसिस में 0.07 प्रतिशत की तेजी रही।

Shobha Ojha

Recent Posts

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

2 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

2 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

2 days ago

कार्यालय केवल एक भवन नहीं, कार्य का आलय होना चाहिएः डॉ. भागवत

दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…

4 days ago

गर्मी के मौसम में अमृत सामान है नारियल पानी, जानें इसे पीने के फायदे, कितना पीना सुरक्षित और किन्हें नहीं पीना चाहिए

दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…

4 days ago