चेन्नई में खेले गए आईपीएल सीजन-14 का पहला मुकाबिल बेंगलुरु ने अपने नाम कर लिया। मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का घातक गेंदबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की 49 और सूर्यकुमार यादव की 31 की पारियों के बूते 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन बेंगलुरु ने आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि बेंगलुरु को जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
बेंगलुरु की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में चार चौकों के सहारे 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 38 रन बनाए, जबकि डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं हर्षल पटेल ने तीन गेंदों पर नाबाद चार रन बनाये। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 26 रन पर दो विकेट जबकि मार्को जेनसन ने 28 रन पर दो विकेट निकाले लेकिन जीत अंत में बेंगलुरु के नाम रही।
इससे पहले बेंगलुरु की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके। पटेल ने पारी के आखिरी और 20 वें ओवर में पहली चार गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा मात्र 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। क्रिस लिन ने 35 गेंदों पर 49 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। लिन और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 23 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये जबकि हार्दिक पांड्या ने 10 गेंदों पर 13 रन में दो चौके लगाए। कीरोन पोलार्ड सात और क्रुणाल पांड्या सात रन बनाए।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…