Prince Philip Died

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के पति और एडिनबर्ग के ड्यूक प्रिंस फिलिप अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे 99 साल के थे. उनके निधन की जानकारी बकिंघम पैलेस से दी गई है. प्रिंस फिलिप ने 1947 में राजकुमारी एलिजाबेथ से शादी की थी. इसके पांच साल बाद वह महारानी बनी थीं. वह ब्रिटिश इतिहास में सबसे ज्यादा लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी हैं.

प्रिंस फिलिप का हाल ही में दिल का ऑपरेशन हुआ था. वह लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे थे और हाल ही में ठीक होकर घर लौटे थे. प्रिंस फिलिप और महारानी एलिजाबेथ के चार बच्चे, आठ पोते-पोतियां और 10 पड़पोते-पोतियां हैं. बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बड़े ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि महामहिम महारानी ने अपने प्यारे पति रॉयल हाईनेस द प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के निधन की घोषणा की है. विंडसर कैसल में आज सुबह उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अंतिम सांस ली.’

प्रिंस फिलिप के दिल का सफल ऑपरेशन होने के बाद उनकी लंबी उम्र को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं. इस साल जून में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग 100 साल के हो जाते. कोरोना महामारी के बीच उनके 100वें जन्मदिन की तैयारियां की जा रही थीं. उनका ऑपरेशन लंदन के सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में हुआ था. यह यूरोप का सबसे बड़ा हृदय रोग अस्पताल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here