क्या देश में वैक्सीन की कमी पड़ गई है। यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कुछ राज्यों ने अपने यहां कोरोना वैक्सीन की कमी होने की बात कही है। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भड़क गए और इसे राजनीति से प्रेरित करार दे दिया। उन्होंने कहा कि जमीन पर स्थिति कुछ और है। उन्होंने दावा किया कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।
उधर,महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने तो गुरुवार को सांगली और सतारा जैसी कुछ जगहों के नाम लेकर कहा कि वहां वैक्सीन स्टॉक खत्म हो गया है। ऐसे में यह सवाल गंभीर हो गया है कि क्या वाकई देश में वैक्सीन की किल्लत हो रही है या होने वाली है?
आपको बता दें विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोविड वैक्सीन के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विदेशों को आपूर्ति जारी रहेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार हमारी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारत में बने टीके की सप्लाई जारी रहेगी। टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
गत विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ डोज उपलब्ध कराई हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि टीके की आपूर्ति को लेकर कई देशों से मांग आ रही है और जिन पर घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…