क्या देश में वैक्सीन की कमी पड़ गई है। यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कुछ राज्यों ने अपने यहां कोरोना वैक्सीन की कमी होने की बात कही है। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भड़क गए और इसे राजनीति से प्रेरित करार दे दिया। उन्होंने कहा कि जमीन पर स्थिति कुछ और है। उन्होंने दावा किया कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।
उधर,महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने तो गुरुवार को सांगली और सतारा जैसी कुछ जगहों के नाम लेकर कहा कि वहां वैक्सीन स्टॉक खत्म हो गया है। ऐसे में यह सवाल गंभीर हो गया है कि क्या वाकई देश में वैक्सीन की किल्लत हो रही है या होने वाली है?
आपको बता दें विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोविड वैक्सीन के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विदेशों को आपूर्ति जारी रहेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार हमारी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारत में बने टीके की सप्लाई जारी रहेगी। टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
गत विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ डोज उपलब्ध कराई हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि टीके की आपूर्ति को लेकर कई देशों से मांग आ रही है और जिन पर घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…