क्या देश में वैक्सीन की कमी पड़ गई है। यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कुछ राज्यों ने अपने यहां कोरोना वैक्सीन की कमी होने की बात कही है। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भड़क गए और इसे राजनीति से प्रेरित करार दे दिया। उन्होंने कहा कि जमीन पर स्थिति कुछ और है। उन्होंने दावा किया कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।
उधर,महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने तो गुरुवार को सांगली और सतारा जैसी कुछ जगहों के नाम लेकर कहा कि वहां वैक्सीन स्टॉक खत्म हो गया है। ऐसे में यह सवाल गंभीर हो गया है कि क्या वाकई देश में वैक्सीन की किल्लत हो रही है या होने वाली है?
आपको बता दें विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोविड वैक्सीन के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विदेशों को आपूर्ति जारी रहेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार हमारी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारत में बने टीके की सप्लाई जारी रहेगी। टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
गत विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ डोज उपलब्ध कराई हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि टीके की आपूर्ति को लेकर कई देशों से मांग आ रही है और जिन पर घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…