आज से आईपीएल सीजन-14 की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के सामने चुनौती पेश करेगी।

आज का मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तथा उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच होगा। आपको बता दें कि आरसीबी की कमान कोहली के हाथों में है, तो मुंबई इंडियंस की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में है। मुंबई इंडियंस जहां 2013, 2015, 2017, 2019 और पिछले साल 2020 में चैंपियन रही है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पहले खिताब को जीतने के लिए बेकरार है।

बात बल्लेबाजी की करें, तो ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित पिछले कुछ अर्से से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं। वहीं विराट का एक बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर उनका ट्रैक रिकॉर्ड बेमिसाल है। साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में इन दोनों कप्तान के बीच होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस मजबूत बल्लेबाजी, अच्छे ‘पावर हिटर’ और सशक्त फास्ट बॉलिंग अटैक की बदौलत आज मैच जीतकर एक फिर से खिताब के प्रबल दावेदार तौर पर पेश करने की कोशिश करेगी। मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी शक्ति उसकी बल्लेबाजी है। इस टीम के पास जहां रोहित शर्मा तथा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक जैसे ओपनर हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ट्रंप कार्ड हैं। इसके अलावा पंड्या ब्रदर्स और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड के तौर पर मिडल ऑर्डर लाजवाब है।

अब बात बॉलिंग की करें, तो मुंबई इंडियंस के पास भारत के सर्वश्रेष्ठ फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमरा हैं। वहीं पिछले सीजन में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट भी पावरप्ले में विकेट लेने की अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नील भी है। इस तरह से मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक नजर आ रहा है।

वहीं आरसीबी के पास कोहली और एबी डिविलियर्स जैसा दिग्गज बल्लेबाज है। वहीं देवदत्त पडिक्कल भी इस टीम में हैं, जिन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। टॉप ऑर्डर में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन और न्यूजीलैंड के फिन एलेन तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं, मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मिडल ऑर्डर को संभालेंगे। इसके अलावा सचिन बेबी, डेनियल क्रिस्टियन और वॉशिंगटन सुंदर सरीखे बल्लेबाजी भी हैं। आरसीबी का मजबूत पक्ष उसका स्पिन विभाग भी है, जो चेन्नई और अहमदाबाद के स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर फायदेमंद होंगे।

मुंबई बनाम बैंगलोर

कुल मैच- 27

मुबई जीती- 17

बैंगलोर जीती- 10

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here