Subscribe for notification
राष्ट्रीय

कोरोना से कोहरामः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल अगले आदेश तक बंद, जानें क्या है आपके राज्य की स्थिति

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से देश में स्थिति भयावह होती जा रही है। दूसरी लहर यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। राष्ट्रीय दिल्ली सहित कई राज्यों में कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर  स्कूल-कॉलेज फिर से बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में जहां अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा एमपी समेत अन्य राज्यों सरकारों ने एहतियातन स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में काफी तेजी आई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर तेज होती जा रही है।

उत्तर प्रदेशः-यूपी सरकार ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल 2021 तक बंद रखने का ऐलान किया है। पहले चार अप्रैल 2021 तक स्कूल बंद किए गए थे, जिसे बढ़ाया गया है। नए ऑर्डर, राज्य के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। यूपी सरकार ने तीसरी बार स्कूल बंद रखने की तारीख बढ़ाई है।

राजस्थानः-  कोविड-19 बढ़ते मामलों के मद्देजर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot government) ने सख्ती बढ़ा दी है। यहां जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, वर्क फ्रोम होम को प्रोत्साहन दिया जाएगा। पांच से 19 अप्रैल की अवधि में कक्षा एक से कक्षा 9 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। कॉलेज की अंतिम वर्ष को छोड़ यूजी-पीजी की सभी कक्षाएं भी बंद रहेंगे। प्रायोगिक कक्षा के लिए लिखित अनुमति के बाद विद्यार्थी जा सकेंगे। स्कूल-कॉलेज में कोविड मामला आने के बाद उसे कर बंद दिया जाएगा।

गुजरातः-  गुजरात में भी कोरोना एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है, जिसे दखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा एक से 9 वीं तक के छात्रों के स्कूल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।

पंजाबः-  राज्य सरकार ने कोरोना के कारण  30 मार्च को स्कूल और कॉलेजों को 10 अप्रैल तक बंद रखने को कहा था। हालांकि बीते दिनों में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में पंजाब सरकार इस पाबंदी को और आगे तक बढ़ा सकती।

जम्म-कश्मीरः-  जम्मू-कश्मीर में भी इस संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हुई, जिसे देखते हुए प्रशासन ने नौवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का ऐलान किया है।  प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक ट्वीट में बीते रविवार को कहा था कि 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की व्यक्तिगत तौर पर कक्षा में उपस्थिति पर भी एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी गई है।

हिमाचल प्रदेशः-  हाल के दिनों में कोविड-19 मामलों में काफी वृद्धि हुई है, जिसके कारण प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों 21 अप्रैल तक बंद कर दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह फैसला शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया था।

उत्तराखंडः- इस संक्रमण के कारण उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी, देहरादून और हरिद्वार में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक की सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है।

मध्य प्रदेशः- मध्य प्रदेश में आठवीं तक की सभी कक्षाएं 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बीते दिनों जारी आदेश में कहा गया था कि कोरोना संकक्रमण के चलते सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए जाते हैं।

बिहारः-  इस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक टीम को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल बच्चे-बच्चियों को सेफ रखने के लिए स्कूलों को 18 अप्रैल तक बंद कराया गया है।

Shobha Ojha

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

32 minutes ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

2 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

3 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

4 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

4 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

13 hours ago