राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर दिल्ली में सभी स्कूल यानी सरकारी और प्राइवेट को अगले आदेश तक बंद करने का फरमान जारी किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर तेज होती जा रही है. गुरुवार को 7,437 नए मामले सामने आए हैं, जो 139 दिनों के बाद आया है. इससे पहले पिछले साल 19 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 7,546 नए मरीज आए थे, जो गुरुवार की तुलना में ज्यादा था.
दिल्ली में पिछली बार सात हजार से अधिक मामले पिछले साल 19 नवंबर को आए थे. उस दिन 24 घंटे में 7,546 नए मामले की पुष्टि हुई थी लेकिन संक्रमण रेट 12.09 फीसदी दर्ज हुआ था. यहीं नहीं, उस दिन दिल्ली में 98 मरीजों की जान चली गई थी लेकिन गुरुवार 8 अप्रैल को दिल्ली में 7,437 नए मामले आए हैं, लेकिन संक्रमण रेट उस दिन की तुलना में काफी कम 8.10 फीसदी है. यही नहीं, उस दिन जहां 98 मौतें हुई थीं गुरुवार को सिर्फ 24 मौतें हुई हैं.
इसके आधार पर कहा जा सकता है कि दिल्ली में मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बार पहले की तरह सीवियरिटी नहीं है, मौतें कम हो रही हैं. एक दिन पहले यानी बुधवार को जितने नए मरीज आए थे, अगले दिन उससे 1,931 मरीज ज्यादा आए हैं. यही नहीं, संक्रमण दर में एक दिन के अंदर 2 फीसदी का बड़ा उछाल है. एक दिन के अंदर 4 मौतें अधिक हुई हैं. वहीं, एक दिन में 1,726 नए एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…