पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की नोटिस को लेकर हमला बोला है। ममता ने दामजूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ भले ही 10 कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाए, लेकिन मैं यही अपील करूंगी कि वोट न बंटने पाए। सभी एकजुट होकर मतदान करें। उन्होंने सवाल किया कि उन लोगों के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज की गईं, जिन्होंने नंदीग्राम में मुसलमानों को पाकिस्तानी कहा था?
आपको बता दें कि ममता ने तीन अप्रैल को रायदीधी की एक चुनावी रैली में मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा था कि उनके वोट न बंटने पाएं और ने लोग एकमत होकर टीएमसी के पक्ष में मतदान करें। इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर 48 घंटों में जवाब मांगा है। ममता ने आयोग की इस नोटिस पर पलटवार करते हुए कहा, “मेरे खिलाफ भले ही 10 कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं कह रही हूं कि वोट न बंटने पाए और लोग एकजुट होकर टीएमसी के पक्ष में मतदान करें।”
उन्होंने नोटिस को लेकर चुनाव आयोग को भी घेरे में लिया। उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज की गईं, जिन्होंने नंदीग्राम के मुसलमानों को पाकिस्तानी कहा था? क्या उन्हें शर्म है? वे मेरे खिलाफ कुछ नहीं कर सकते। मैं हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाईयों और आदिवासियों के भी साथ हूं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज हुईं? वह हर दिन हिंदू-मुस्लिम करते हैं।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने भी ममता के खिलाफ नोटिस को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना की थी। तृणमूल प्रवक्ता महुआ मोइत्रा ने कहा था कि बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ममता दीदी को नोटिस जारी किया। तृणमूल कांग्रेस की शिकायतों पर क्या हुआ? बीजेपी उम्मीदवार की ओर से नकदी बांटने के वीडियो सबूत भी हैं। बीजेपी की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए कैश कूपन भी बांटे गए।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…