कोरोना वायरस (CoronaVirus) काफी की तेजी से बॉलिवुड (Bollywood) कलाकारों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता दत्ता (Nikita Dutta ) अब इसकी गिरफ्त में आई हैं। एक दिन पहले ही कटरीना कैफ कोरोना पॉजिटिव पाऊ गई थीं। निकिता ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। हाल में उनकी मां भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।
निकिता ने साल 2012 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहने के बाद टीवी सीरियल ‘एक दूजे के वास्ते’ से मशहूर हुईं और शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘कबीर सिंह’ में जिया शर्मा का किरदार निभा चुकी है। वह जल्द ही फिल्म ‘द बिग बुल’ में अभिषेक बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
मौजूदा समय में मनिकिता मूवी ‘रॉकेट गैंग’ की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उनके साथ आदित्य सील लीड रोल में हैं। निकिता ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ऐक्टिंग आपको धैर्य सिखा देती है। हम 2019 से फिल्म की शूटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कोरोना के कारण हमें टालनी पड़ी थी। पिछले साल दिसंबर में हमने शूटिंग शुरू की लेकिन डायरेक्टर बॉस्को मार्टिस कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद आदित्य सील और अब मैं कोरोना पॉजिटिव निकली हूं। मुझे 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन होने और आराम करने की सलाह दी गई है।“
आपको बता दें कि हाल के दिनों में अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली, परेश रावल, सतीश कौशिक जैसे कई फिल्मी कलाकार कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले कार्तिक आर्यन, कृति सैनन, नीतू कपूर, वरुण धवन जैसे कलाकार भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। वहीं गत वर्ष बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…