Coronavirus Cases In India
फाइल फोटो

देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. संक्रमण के मामले में अबतक से सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 27 नवंबर के बाद पहली बार 1 दिन में पांच हजार से ज्यादा कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए. पिछले 24 घंटों में 5100 मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि पिछले साल 27 नवंबर को 5482 मामले रिपोर्ट हुए थे. इसके बाद राजधानी में अब तक कुल मामले 6 लाख 85 हजार 62 हो गए हैं. वहीं, राज्य में आज रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट, पहली बार एक लाख से ज्यादा टेस्ट हुए. संक्रमण दर 5 प्रतिशत नीचे पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में रिकवरी रेट 95.84 प्रतिशत, एक्टिव मरीज 2.52 प्रतिशत, डेथ रेट 1.62 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 4.93 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटों में 2 हजार 340 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही अबतक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 56 हजार 617 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 11 हजार 113 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 17 हजार 332 हैं.

राज्य में आज रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट
राज्य में आज रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट हुए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने ज्यादा जांच करने के आदेश जारी किए थे. मंगलवार को 1 लाख 3 हजार 453 लोगों की कोरोना जांच की गई, इसमें से 5100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब तक 1 करोड़ 50 लाख 75 हजार 212 कुल टेस्ट- हो चुके हैं.

देश में तेजी से बढ़ रहे मामले
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगले चार हफ्तों में महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है. भारत में कोविड-19 महामारी की तीव्रता बढ़ी है. पिछली बार के मुकाबले तेजी से महामारी फैल रही है. देश में कोविड-19 से सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित 10 जिले हैं. जिसमें महाराष्ट्र के सात, छत्तीसगढ़ का एक कर्नाटक का एक और दिल्ली भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here