आज से छह दिन पहले आईपीएल सीजन-14 का आगाज होने वाला है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने अक्षर के कोरोना संक्रमित होने की खबर की पुष्टि कर दी है।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुख की बात है कि अक्षर कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें आईपीएल के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कंटेंट टीम का एक सदस्य भी पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के अनुसार कोविड-19 से ग्रसित सदस्य किसी भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के संपर्क में नहीं आया था और उसे पूरी तरह आइसोलेट कर दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली का पहला मैच सीएसके के बीच मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई में होना है।
अक्षर कोरोना से ग्रसित होने वाले आईपीएल के दूसरे खिलाड़ी है। नीतीश 22 मार्च को ही पॉजिटिव हुए थे और 1 अप्रैल की आई रिपोर्ट में वे निगेटिव पाए गए। 29 मार्च को होली पर अक्षर ने फैंस को अपनी पुरानी तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दी थीं। अक्षर ने लिखा था कि इस बार की होली क्वारंटीन में बीतेगी। इसलिए होली की पुरानी तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। दिल्ली कैपिटल्स के मुताबिक अक्षर ने 28 मार्च को कोविड निगेटिव रिपोर्ट के साथ मुंबई में टीम को रिपोर्ट किया था। इसके बाद उन्हें सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रखा गया। अब दूसरी कोविड जांच में वे पॉजिटिव पाए गए हैं।
बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के नियमों के मुताबिक कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों या सदस्यों को बायो बबल से बाहर कम से कम 10 दिन तक आइसोलेट रहना होगा।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…