आज से छह दिन पहले आईपीएल सीजन-14 का आगाज होने वाला है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने अक्षर के कोरोना संक्रमित होने की खबर की पुष्टि कर दी है।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुख की बात है कि अक्षर कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें आईपीएल के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कंटेंट टीम का एक सदस्य भी पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के अनुसार कोविड-19 से ग्रसित सदस्य किसी भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के संपर्क में नहीं आया था और उसे पूरी तरह आइसोलेट कर दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली का पहला मैच सीएसके के बीच मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई में होना है।

अक्षर कोरोना से ग्रसित होने वाले आईपीएल के दूसरे खिलाड़ी है। नीतीश 22 मार्च को ही पॉजिटिव हुए थे और 1 अप्रैल की आई रिपोर्ट में वे निगेटिव पाए गए। 29 मार्च को होली पर अक्षर ने फैंस को अपनी पुरानी तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दी थीं।  अक्षर ने लिखा था कि इस बार की होली क्वारंटीन में बीतेगी। इसलिए होली की पुरानी तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। दिल्ली कैपिटल्स के मुताबिक अक्षर ने 28 मार्च को कोविड निगेटिव रिपोर्ट के साथ मुंबई में टीम को रिपोर्ट किया था। इसके बाद उन्हें सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रखा गया। अब दूसरी कोविड जांच में वे पॉजिटिव पाए गए हैं।

बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के नियमों के मुताबिक कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों या सदस्यों को बायो बबल से बाहर कम से कम 10 दिन तक आइसोलेट रहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here