पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है और राज्य में सियासी पार चरम पर पहुंच चुका है। सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। पहले हुगली में उन्होंने ईवीएम को लेकर ममता पर तंजा कसा। फिर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर ताना मारा।
पीएम ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रैली को संबोधित करते हुए महुआ मोइत्रा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी अब वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि दीदी.. काशी वालों का दिल बहुत बड़ा है आपको टूरिस्ट गैंग नहीं कहेंगे।
उन्होंने दक्षिण 24 परगना जिला के सोनारपुर की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब कह रही है कि अब दीदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि इस बयान से दो बातें साफ हो जाती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी हार स्वीकार कर ली है। दूसरी बात-दीदी अब बंगाल के बाहर अपनों के लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं।
मोदी ने कहा, “अच्छा है विधानसभा में हारने के बाद लोकसभा में जरूर हाथ आजमाइए दीदी। यहां हल्दिया से वाराणसी का जो वाटर-वे है, हमारी सरकार ने विकसित किया है। हो सकता है उसकी वजह से आपका मन वाराणसी की ओर मुड़ गया हो। दीदी.. मैं आपको कान में एक और बात कहना चाहता हूं। दीदी..मेरे बनारस के लोग, मेरी काशी के लोग, मेरे यूपी के लोग इतने बड़े दिलवाले हैं कि आपको बाहरी नहीं कहेंगे। आपको टूरिस्ट नहीं कहेंगे। आपको टूरिस्ट गैंग भी नहीं कहेंगे।“ आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही सांसद हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय तृणमूल कांग्रेस में मंथन चल रहा है। टीएमसी के समझदार लोग कह रहे हैं कि दीदी ने ताव में आकर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला तो कर लिया है, लेकिन ये उनकी बहुत बड़ी गलती साबित होगी। नंदीग्राम से उनको हारता हुआ देखकर टीएमसी के लोगों ने तय किया था की उन्हें दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए। फिर लोगों ने उन्हें सलाह दी गई कि ये उनकी दूसरी गलती होगी। यदि दीदी दो सीटों पर हारोगी तो टीएमसी का भविष्य में चलना मुश्किल हो जाएगा।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…