पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. यहां दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने पूरी ताकत लगा दी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली में जनता को संबोधित किया.
हुगली में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में जितनी वोटिंग हुई, उससे ज्यादा वोटिंग दूसरे चरण में हुई. अगले चरण में आपके पास वोटिंग के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डालने का समय है. पीएम मोदी ने कहा कि हर चरण के चुनाव के साथ दीदी (ममता बनर्जी) की बौखलाहट बढ़ती जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मुझपर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी. दीदी हार आपके सामने हैं.’
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘क्या आप बंग भंग’ आंदोलन के बारे में जानते हैं? इन दिनों भी ऐसा ही हो रहा है. ये लोग बंगाल, इसकी भाषा और इसकी संस्कृति को समाप्त करना चाहते हैं.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की हर योजना की राह में दीवार बनती रहीं दीदी. पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल रहा है. लेकिन, दीदी ने आयुष्मान भारत का लाभ किसी गरीब को मिलने ही नहीं दिया. अब वह कहती हैं कि उनकी योजना इससे भी बड़ी है. पीएम ने कहा कि अगर आपकी योजना में एक और योजना जुड़ जाये, तो गरीब को ज्यादा फायदा होगा या नहीं.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि को लागू करने का निर्णय लिया जायेगा. बंगाल में बीजेपी के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आऊंगा.
मुख्यमंत्री से कहूंगा कि आप इस बिल को जल्दी पास करें, ताकि मैं बंगाल के लोगों के लिए पैसे भेज दूं. किसानों को बकाया पैसा भी मिलेगा. उसके बैंक खाते में 18 हजार टका भेजे जायेंगे.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…