देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रही है. पिछले 24 घंटे में 3567 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 12647 हो गया है. अब तक 11060 लोग लोगों की जान भी जा चुकी है. शनिवार को 79617 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.
दिल्ली में हर रोज कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को भी पिछले 24 घंटे में 3567 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 12647 हो गया है. अब तक 11060 लोग लोगों की जान भी जा चुकी है. शनिवार को 79617 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.
बताते चलें कि शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले मामलों और मौतों के आंकड़ों में कुछ कमी दर्ज की गई है. शुक्रवार को 3594 मामले सामने आए थे तो 14 लोगों की जान भी गई थी. इन दोनों मामलों में आज कुछ कमी दर्ज की गई है. लेकिन लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या साढे तीन हजार से ज्यादा ही रिकॉर्ड की गई.
शनिवार को कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट 4.48 रिकॉर्ड किया गया. रिकॉर्ड मरीजों की संख्या 2904 रिकॉर्ड की गई.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में भी मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. इनकी संख्या बढ़कर अब 6569 पार कर गई है. वहीं, अब तक कोरोना के समग्र संक्रमित मामलों की संख्या 6,72,381 हो गई है. वहीं रिकवर्ड/डिस्चार्ज/माइग्रेट होने वालों का आंकड़ा 6,48,674 हो गया है.
समग्र पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 4.54 फीसदी पहुंच गई है. वहीं, जिस तरीके से हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है, आने वाले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी रेड 5 फीसदी को क्रॉस करने की संभावना है. लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या के चलते अब कोरोना मामलों के मृत्यु दर 1.65 फीसदी हो गई है.
पिछले 24 घंटे में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 2618 हो गई है. वहीं कंट्रोल रूम को पिछले 24 घंटे में बंपर कॉल मिली हैं. इनकी संख्या 762 रिकॉर्ड की गई है.
अस्पतालों में 5947 में से 2441 पर मरीज भर्ती हैं, बाकी 3506 अभी खाली हैं. वहीं, डेडीकेटेड केयर सेंटर में 5525 में से 69 मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर में बेड्स की संख्या 82 है, जिसमें अभी 41 पर मरीज भर्ती हैं 41 खाली हैं.
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…