तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के चुनावी दौरे पर हैं. तमिलनाडु के मदुरै में एक जनसभा को संबोधित किया.
तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और डीएमके के पास बात करने के लिए कोई एजेंडा नहीं है लेकिन उन्हें अपने झूठ बोलने पर काबू करना चाहिए क्योंकि लोग बेवकूफ नहीं हैं. कांग्रेस-डीएमके खुद को तमिल संस्कृति के इकलौते संरक्षक के रूप में दिखाते रहते हैं लेकिन तथ्य कुछ और ही कहते हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है जो मदुरै के साथ जुड़ी हुई है. यहां, तमिल संगम के बारे में सोचता है. मैं तमिल संस्कृति और साहित्य को अधिक लोकप्रिय बनाने का काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करना चाहता हूं. इस भूमि का महात्मा गांधी पर बहुत प्रभाव था. दक्षिण तमिलनाडु और विशेष रूप से मदुरै का एमजीआर के साथ एक विशेष संबंध है.’
मदुरै की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा, इस क्षेत्र के लोगों के पास तेज दिमाग और बड़ा दिल है. सालों पहले मेरे गृह राज्य गुजरात के सौराष्ट्र के लोग यहां आए थे. जिस तरह से मदुरै ने उन्हें स्वीकार किया है वह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का आदर्श उदाहरण है.
मोदी ने आगे कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र से प्रेरित होकर एनडीए सरकार 130 करोड़ भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रही है. तमिलनाडु और विशेष रूप से दक्षिणी तमिलनाडु के लिए हम बुनियादी ढांचे, सिंचाई, निवेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इस साल के केंद्रीय बजट में इकॉनोमिक कॉरिडोर की एक सीरीज की घोषणा की गई है और उनमें से एक मदुरई-कोल्लम कॉरिडोर है. तमिलनाडु में रेलवे इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए आवंटित फंड में 2009 की तुलना में रिकॉर्ड 238 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.’