Rakesh Tikait
राकेश टिकैत कोनवे पर हमला

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि अब किसानों को ये आंदोलन ठंडा पड़ चुका है. कहा जा रहा कि अब आंदोलन करने वाले किसान नेता किसानों की बात कम सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं. किसान संगठन के नेता राकेश टिकैत पर इस तरह के आरोप लगते आ रहे हैं. अब ऐसे में खबर आई है कि किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर पथराव किया गया है. वे अलवर में किसान सभा में जा रहे थे.

किसान आंदोलन के अगुवा नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान में भीड़ ने हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ जब टिकैत अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे. इसी बीच ततारपुर में भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गये. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने टिकैत पर स्याही भी फेंकी.

हालांकि समय रहते पुलिस ने हालात पर काबू करते हुये सुरक्षा घेरे में टिकैत के वहां से निकाल लिया. पुलिस सुरक्षा के बीच ही टिकैत को वहां से बानसूर पहुंचाया गया है. राकेश टिकैत ने खुद सोशल मीडिया पर उनकी कार पर हुए हमले के बारे में लिखा है कि, “राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.” उनकी इस पोस्ट लगातार लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. साथ ही राजस्थान में विपक्षी दल बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.

वहीं राकेश टिकैत पर हमला करने के आरोप में अलवर की मत्स्य युनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव समेत चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here