Subscribe for notification
गैजेट्स

स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 FE 5G

स्मार्टफोन तो आज सबकी जरूरत है लिहाजा ये खबर आप सबके लिए खास है। Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को भारत में को लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई फोन के 4जी व 5जी वेरिएंट अमेरिका में पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च कर दिए गए थे, लेकिन भारत में इसका केवल 4जी वेरिएंट ही अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। वहीं अब आखिरकार इसके 5जी वेरिएंट को भी भारत में पेश कर दिया गया है। यह वेरिएंट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जबकि फोन का 4G वेरिएंट Exynos 990 चिपसेट से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4जी वेरिएंट को नया फर्मवेयर वर्ज़न अपडेट के जरिए प्राप्त हुआ है, जिसके साथ फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिला है।

Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन के सिंगल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 55,999 रुपये है। लेकिन इस फोन को भारत में इंट्रोडक्ट्री कीमत में पेश किया गया है, जो कि 47,999 रुपये (जिसमें 8000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक शामिल है) है। Samsung Galaxy S20 FE 4G फोन की कीमत इस रैम व स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन की ऑनलाइन लिस्टिंग इस खबर को लिखते वक्त लाइव नहीं की गई थी, लेकिन सैमसंग का कहना है कि इस फोन को खरीद के लिए आज 31 मार्च से Samsung India के ऑनलाइन स्टोर, Amazon और कंपनी के अपने पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट और क्लाउड नेवी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 5जी में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस आता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षित बनाया गया है और यह 407 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है।

फोटो और वीडियो के लिए, Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन में 4जी वेरिएंट के समान कैमरा सेटअप है। यानी यह फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आता है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी मिलता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है। आखिर में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Galaxy S20 FE के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट भी है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। 5जी फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। 4जी वेरिएंट 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। दोनों वेरिएंट्स का वायरलेस चार्ज करने के लिए फोन वायरलेस पॉवरशेयर लेकर आता

सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई पर 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी है। फोन 5जी (वैकल्पिक), 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।

सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई 4जी फोन के लिए कुछ क्षेत्रों में लेटेस्ट अपडेट ज़ारी किया गया है, जिसका फर्मवेयर वर्ज़न G780FXXS2CUC8 है। यह अपडेट अप्रैल 2021 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है। जब भी अपडेट आपके डिवाइस के लिए तैयार हो जाएगा, वैसे ही नोटिफिकेशन के जरिए आपको अपडेट मिल जाएगा। इसके अलावा आप मैनुअली भी इसे सेटिंग्स व सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं।

General Desk

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

4 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

5 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

9 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

16 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

17 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago