असम में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है. वहीं तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कोकराझार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इन दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने असम को हमेशा धोखा दिया है और एक बार फिर से छलने के लिए निकली है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने असम की जनता के साथ विश्वासघात किया है.
पीएम मोदी ने कहा, “पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है. उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर रेड कार्ड दिखा दिया गया है. विकास के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है. असम में शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है.”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये चुनाव महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है. कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, एनडीए ने उनको मुक्त किया. कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान- सबको भड़काया, एनडीए ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है.”
कांग्रेस और एनडीए सरकार की तुलना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया. वहीं एनडीए सरकार, कोच, राजबोन्शी, मोरान, मोटोक, सूतिया, सभी जनजातियों के हित में कदम उठा रही है. इसके लिए नई डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का काम यहां तेजी से चल रहा है. मुझे संतोष है कि 2016 में बीटीआर में शांति और विकास का जो वादा हमने किया था, उसे लेकर हमने बहुत ईमानदार प्रयास किया है. कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था. एनडीए ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘लंबे समय के बाद असम में शांति लौटी है. जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं, उनकी हर संभव सहायता के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है. अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए. कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है. जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है.’
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…