पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. 1 अप्रैल को मतदान होगा. आज नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने पदयात्रा निकाली तो अमित शाह ने रोड शो किया. नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में निकाले गए इस रोड शो में जन सैलाब उमड़ पड़ा.
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हारेंगी और शुभेंदु अधिकारी प्रचंड मार्जिन से जीतेंगे. मैं नंदीग्राम की जनता से अपील कर रहा हूं. शुभेंदु अधिकारी को केवल जीतना नहीं है, वरन प्रचंड मत से जीतना है. मां, माटी, मानुष का नारा जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया है, और कोई नहीं करे. बंगाल की महिलाओं की सुरक्षा नहीं. परिवर्तन लाने के लिए ममता बनर्जी को हरायें. जहां तक ममता बनर्जी के घायल होने की बात है, वह लंबे समय से कह रहे हैं कि ममता बनर्जी को अपना मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार, घुसपैठ, सीएए और बंगाल के सार्वजनिक विकास पर फोकस करना चाहते हैं. ममता बनर्जी के शासन में बंगाल का विकास नहीं हुआ है. कटमनी और भ्रष्टाचार का बोलबोला है. दूसरी ओर ममता बनर्जी ने भी व्हीलचेयर पर बैठकर रोड शो किया, जिसमें अपेक्षाकृत कम संख्या में लोग थे.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल घुसपैठ नहीं चाहता है. पूरा बंगाल चाहता है कि सीएए के माध्यम से शरणार्थियों को नागरिकता मिले. बच्चों को रोजगार मिले. उद्योग लगे. बंगाल की मूलभूत व्यवस्था अच्छा हो. फिर से बंगाल की संस्कृति का बोलबाला पूरे विश्व में हो. सोनार बांग्ला का सपना गुरुदेव टैगोर ने देखा था. मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो सकता है. पूरे बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए अपने वोट देने की बारी का इंतजार कर रही है.
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…