Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शेयर बाजार में रौनक, 50 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने भी लगाई बड़ी छलांग

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शेयर बाजारों में तेजी का असर आज घरेलू स्टॉक एक्सचेंज मार्केट में भी देखने को मिला। सेंसेक्स मंगलवार को 1128 अंक उछल कर 50 हजार अंक के पार पहुंच गया। निफ्टी ने भी बड़ी छलांग लगाई।

बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच का सेंसेक्स जहां 1128.08 अंक बढ़त लेकर  50,136.58 अंक पर पहुँच गया वही एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  का निफ़्टी भी 337.80 अंकों की वृद्धि के साथ 14,845.10 अंक पर पहुंच गया। दिन की शुरुआत से ही आज सेंसेक्स में तेजी देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 324 अंकों की बढ़त के साथ खुला तथा निफ्टी भी 121 अंक उछल कर खुला।

इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई भारी लिवाली से बीएसई का मिडकैप 196.22 अंक यानी 0.98 प्रतिशत बढ़कर 20 हजार के पार जाते हुए 20,166.59 अंक पर पहुंच गया तथा स्मॉलकैप भी इस दौरान 264.43 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 20,543.39 अंक पर जा पंहुचा।

इस दौरान आईटी समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 907.11 अंक अर्थात 3.51 प्रतिशत, कंस्यूमर ड्युरेबल्स समूह की कंपनियों में 668.71 अंक यानी 2.10 प्रतिशत और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में 565.46 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की छलांग दर्ज की गई।

आज बीएसई में कुल 3162 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1551 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1402 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि शेष 209 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।  बीएसई का सेंसेक्स आज 324 अंकों की बढ़त लेकर 49,331.68 अंक पर खुला और दोपहर बाद बड़ी छलांग के साथ पचास हजार अंकों को पार करते हुए 50,268.45 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। वहीं  इसका न्यूनतम स्तर 49,331.68 अंक रहा। आखिर में  यह पिछले दिवस के 49,008.50 अंक की तुलना में 2.30 प्रतिशत यानी 1,128.08 अंक की बढ़ोतरी के साथ 50,136.58 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी भी 121 अंक की बढ़त के साथ 14,628.50 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,876.30 अंक जबकि न्यूनतम स्तर 14,617.60 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस के 14,324.90 अंक के मुकाबले 2.33 प्रतिशत यानी 337.80 अंक बढ़कर 14,845.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 46 कंपनियों के शेयर चढ़े और चार के लाल निशान में रहे जबकि एक में कोई घटबढ़ नहीं हुई।

वैश्विक स्तर पर यूरोप और एशिया के सभी मुख्य सूचकांकों में इस दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई। एशिया में जापान के निक्की में 0.16 प्रतिशत, हांगकांग के हैंगसैंग में 0.84 प्रतिशत तथा चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वही यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.61 प्रतिशत चढ़ गया।

आज बीएसई के सेंसेक्स में एचडीएफ़सी बैंक में सर्वाधिक 4.11 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 3.91, इनफ़ोसिस में 3.69, एनटीपीसी में 3.60, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 3.59, नेस्ले इंडिया में 3.29, पावरग्रिड में 3.01, एचडीएफ़सी में 3.01, टीसीएस में 2.99, टाइटन में 2.98, एशियन पेंट में 2.92, डॉरेड्डी में 2.57, टेक महिंद्रा में 2.50, आईसीआईसी बैंक में 2.21, बजाज ऑटो में 1.86, एलटी में 1.83, सनफार्मा में 1.78, आईटीसी में 1.75, रिलाइंस में 1.72, ओएनजीसी में 1.47, स्टेट बैंक में 1.12, इंडसइंड बैंक में 1.10, मारुती में 0.99, अल्ट्रा सीमेंट में 0.64, बजाज फिनसर्व में 0.55, कोटक बैंक में 0.46 और बजाज फाइनेंस में 0.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं  महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 0.74 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 0.41 और भारती एयरटेल में 0.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

admin

Recent Posts

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

7 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

7 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

19 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

19 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

20 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

1 day ago