Subscribe for notification
राष्ट्रीय

तमिलनाडु की चुनावी जनसभा में बोले मोदी- ‘महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस-डीएमके की संस्कृति है’

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. यहां एक चरण में ही चुनाव होगा. 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 2 मई को पता चल जाएगा की किसकी सरकार बनेगी. राज्य की 234 सीटों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु को धारापुरम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस और द्रमुक ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की सम्मानित माताजी का अपमान किया है. भगवान न करे, लेकिन वे सत्ता में आए तो राज्य की कई और महिलाओं का अपमान करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस और द्रमुक को बताना चाहता हूं कि तमिलनाडु की जनता सब देख रही है, वह कभी भी राज्य की महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी.” डीएमके पर सीधा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “डीएमके के युवा राजकुमार, जिन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया, बहुत भयावह टिप्पणियां करते हैं. लेकिन, डीएमके ने उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं किया. 25 मार्च 1989 का दिन नहीं भूलना. तमिलनाडु की विधानसभा में डीएमके नेताओं ने अम्मा जयललिता जी के साथ किस तरह का व्यवहार किया था. डीएमके और कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकतीं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस और डीएमके की संस्कृति है. कुछ दिनों पहले डीएमके के एक विधानसभा उम्मीदवार डिंडीगुल लियोनी ने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. उन्हें रोकने के लिए डीएमके ने कुछ नहीं किया.’ तमिलनाडु के धारापुरम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “एक तरफ एनडीए का विकास का एजेंडा है और दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके का वंशवाद का एजेंडा है. उनके नेताओं के भाषण में आपको देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है, वो मुश्किल से अपने विज़न और काम की बात करते हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं आज यहां से कांग्रेस और डीएमके को कहना चाहता हूं कि कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखो. मैं कांग्रेस और डीएमके को बताना चाहता हूं कि तमिलनाडु के लोग हर चीज पर गौर कर रहे हैं, वो राज्य की महिला का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.” पीएम ने कहा, “कल पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला शोवा मजूमदार की जान चली गई. कुछ हफ्ते पहले हम सबने देखा कि टीएमसी के गुंडों ने क्रूरता से उन पर हमला किया, क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी. ये लंबे समय तक समाचारों में रहा, लेकिन क्या कांग्रेस ने सहानुभूति जताई? क्या डीएमके और लेफ्ट ने निंदा की?”

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को तमिलनाडु की संस्कृति पर बहुत गर्व है. मेरी ज़िंदगी का सबसे खुशी का पल तब था, जब मुझे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल में संयुक्त राष्ट्र में कुछ शब्द कहने का मौका मिला.

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी की शिकायत कराई, AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया था ऐलान, सरकारी विभागों का स्कीम के वजूद का नकारा

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…

25 minutes ago

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

48 minutes ago

सियासी जमीन खो चुकी AAP कर रही है गंदी राजनीतिः मिश्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…

2 hours ago

बीजेपी में शामिल हुईं आप की पार्षद प्रियंका, बोलीं….केजरीवाल ने जाटव समाज का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…

3 hours ago

हार देख हताश केजरीवाल कर रहे हैं काल्पनिक योजनाओं की घोषणाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…

3 hours ago

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

23 hours ago