भारतीय महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कोविड-19 के हल्के लक्षण नजर आने पर टेस्ट करवाया था। वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थीं। इस दौरान पांचवे वनडे के दौरान घायल हो गई थी और टी-20 सीरीज नहीं खेल पाई थीं।
बताया जा रहा है कि हरमन को चार दिनों से बुखार था। उन्होंने सोमवार को कोरोना का टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। हरमनप्रीत ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
इससे पहले सचिन तेंदुलर, इरफान पठान, उनके भाई यूसुफ पठान और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही रायपुर में हुई रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लिया था। इरफान ने इंग्लैंड के साथ हुई वनडे सीरीज के दौरान पार्थिव पटेल और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री भी की थी।