महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। राज्य में इस संक्रमण से बेकाबू होते हालात का अंजादा आप इसी से लगा सकते हैं कि रविवार को इस प्राण घातक विषाणु के 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। कोविड-19 की रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब सरकार एक बार फिर से लॉकडाउन की तैयारी में जुट गई है। राज्य में कोरोना को लेकर बनी टास्क फोर्स ने लॉकडाउन की सिफारिश भी कर दी है। उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्य सचिव सीताराम कुंटे से तत्काल लॉकडाउन की रणनीति बनाने को कहा है।
आपको बता दें उद्धव ने रविवार को कहा था कि राज्य में सिर्फ धारा 144 से लागू करने से काम नहीं चलने वाला है। अब सिर्फ लॉकडाउन ही विकल्प है। अब उम्मीद की जा रही है कि राज्य में अगले एक-दो दिन में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की जा सकती है। सीएम ने अस्पतालों में बेड की संख्या, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना ने महाराष्ट्र में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। राज्य में रविवार को इस संक्रमण के 40,414 मामले दर्ज किए गए। वहीं इस महामारी के कारण राज्य में 108 मरीजों ने जान गंवाई, जिनमें से 58 लोगों की मौत नागपुर में हुई। बात देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई करें, तो यहां पिछले 24 घंटों में 6923 नए मामले सामने आए। वहीं 12 लोगों की मौत भी हुई। मुंबई में अब तक 3 लाख 98 हजार 674 इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक 11 हजार 649 लोगों की मृत्यु हुई है।
महाराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिला में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। जो आज यानी 29 मार्च सुबह सात बजे से बजे से चार अप्रैल दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा।इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे दूध, किराना, फल-सब्जी की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। उधर, औरंगाबाद में प्रशासन ने 30 मार्च की रात से 12 बजे से आठ अप्रैल तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है।
कोविड-19 के कारण बीड जिला में केज तालुका के विदा गांव में होली पर निकाले जाने वाले गधा जुलूस को रद्द कर दिया गया है। यहां यह परंपरा पिछले 80 सालों से चली आ रही थी। जुलूस में एक गधे को रंग लगाकर, उसके गले में सैंडल पहनाकर और उस पर एक शख्स को बिठाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है। गधे पर बैठने वाले व्यक्ति को इनाम के तौर पर सोने की अंगूठी और नई पोशाक दी जाती है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…