केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिनान नाम लिए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद मुकुल रॉय का ऑडियो लीक होने का मामला उठाया और कहा कि किसने और किसके इशारे पर फोन टेप किया यह सार्वजनिक होना चाहिए।

शाह ने कहा कि बीजेपी के दो नेता फोन पर अधिकारियों के ट्रांसफर की बात पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मांग तो हमने लिखित में की है। इसमें कोई राज नहीं है, लेकिन फोन टैप करने वाले के नाम सार्वजनिक किए जाने चाहिए। किस अधिकार के तहत फोन टैप किए गए। इसके लिए किसने परमिशन दी। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में फोन टैपिंग क्यों? वह भी तब जब आचार संहिता लागू हो।

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शनिवार को बीजेपी नेता मुकुल रॉय और शिशिर बाजोरिया का एक ऑडियो जारी कर चुनाव आयोग से साठगांठ का आरोप लगाया था।

शाह ने संवाददातओं से कहा कि असम और बंगाल पहले चुनावी हिंसा के लिए जाने जाने वाले प्रदेश थे, लेकिन दोनों प्रदेशों में पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। यह आने वाले समय के लिए शुभ संकेत हैं। उन्होंने बंगाल में पहले चरण में जिन 30 सीटों पर हुए चुनाव हुआ है, उनमें से 26 सीटें जीतने का दावा किया। वहीं, असम में 47 में से 37 सीटों पर बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी बंगाल में 200 और असम में पहले से ज्यादा सीटें लाकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया है, उसे बड़ा जन समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में तुष्टिकरण, घुसपैठ, भ्रष्टाचार का बोलबाला था। कोरोना के खिलाफ लड़ाई, अंफान में लापरवाही, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जनता ममता सरकार से निराश हुई है। उन्होंने राज्य में 27 साल के लेफ्ट के शासन के बाद दीदी जब सत्ता में आईं, तो जनता को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने जनता को निराशा किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने जो सोनार बांग्ला का संदेश दिया है,जिससे जनता में उम्मीद की अलख जगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here