Subscribe for notification
राज्य

डरा रहा है कोरोना, दिल्ली में महज छह दिन में बढ़े आठ सौ कंटेनमेंट जोन, 24 घंटे में दर्ज किए गए डेढ़ हजार से ज्यादा नये मामले

कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्थिति खराब होने लगी है। यहां लगातार तीसरे दिन इस संक्रमण के डेढ़ हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं यहां पर शनिवार को 10 मरीजों की मौत हुई जो लगभग ढाई महीनों में सबसे ज्‍यादा है। दिल्‍ली में कोविड-19 के प्रकोप का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यह पर मजह छह दिन  में ही कंटेनमेंट जोन्‍स की संख्‍या 800 तक बढ़ गई है। कोरोना से बेकाबू होते हालात के मद्देनजर डीडीएमए  (DDMA) यानी दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने शादियों और अन्‍य समारोहों में मेहमानों की अधिकतम संख्‍या घटा दी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 1,558 नये मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 1.7% रहा। आधिकारिक आंकड़ों के पिछले साल 15 दिसंबर के बाद से यह सर्वाधिक संख्या है। उस समय यानी 15 दिसंबर 2020 को यहां पर  1,617 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। बात सक्रिय मामलों की करें तो यहां पर शुक्रवार को ऐक्टिव केसेज 6,051 थे, जो शनिवार को बढ़कर 6,625 तक पहुंच गए। दिल्‍ली में कोविड के कुल मरीजों की संख्या 6,55,834 हो चुकी है जिनमें से करीब 6.38 लाख मरीज ठीक हुए हैं। वहीं  10,987 लोग जान गंवा चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी 2020 को कोविड के सवा छह लाख से थोड़े ज्‍यादा केस थे और 10,557 मौतें हुई थीं। फरवरी में नए केसेज में और गिरावट देखी गई, लेकिन मार्च में फिर से इसमें तेजी देखी गई।

दिल्ली में एक दिन पहले तक यानी शुक्रवार को 3,312 मरीज होम आइसोलेशन में थे जिनकी संख्‍या शनिवार को बढ़कर 3,708 हो गई। उधर, दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने दिल्‍ली में एक और लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है। उन्‍होंने कहा कि यह कोरोना वायरस को रोकने का कोई उपाय नहीं है।

अब बात कंटेनमेंट जोन की करें, तो दिल्‍ली में कंटेनमेंट जोन्‍स की संख्‍या डेढ़ हजार का आंकड़ा पार कर गई है। राजधानी में कुल 1,506 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें से 800 तो केवल पिछले छह दिनों में बने हैं। 25 मार्च को तैयार एक समरी के अनुसार, दक्षिणी जिले में सबसे ज्‍यादा 307 सील्‍ड जोन हैं। लगभग 15 दिन पहले, दिल्‍ली में 488 कंटेनमेंट जोन थे। अबतक दिल्‍ली में कुल 16,986 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं जिनमें से 25 मार्च तक 15,679 रीओपन कर दिए गए थे।
डीडीएमए  ने अगले महीने से शुरू हो रहे शादियों के सीजन को देखते हुए थोड़ी सख्‍ती बढ़ाई है। शादियों और अन्‍य समारोहों में मेहमानों की संख्‍या बंद स्‍थानों पर 100 (हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत) और खुली जगहों पर 200 कर दी गई है। कंटेनमेंट जोन के भीतर किसी समारोह की इजाजत नहीं होगी। डीडीएमए शनिवार को जारी आदेश के अनुसार अंतिम संस्‍कार में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे। हर तरह के फंक्‍शन में फेस मास्‍क, फिजिकल डिस्‍टेंसिंग और कोविड से जुडी़ सभी सावधानियों का ध्‍यान रखना होगा।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

8 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

10 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

11 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

11 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

12 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

21 hours ago