महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसारे हैं. यहां आईआईएम अहमदाबाद में 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें संस्थान के प्रोफेसर और स्टूडेंट्स शामिल हैं. अहमदाबाद नगर निगम के उप स्थास्थ्य अधिकारी ने ये जानकारी दी है. वहीं आईआईटी, गांधीनगर के अधिकारियों ने बताया है कि यहां 25 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार IIM अहमदाबाद में इस समय संक्रमण के 40 मरीज हैं, जबकि IIT गांधीनगर में 25 मरीज हैं. आईआईएम-गांधीनगर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 12 मार्च तक कुछ मामलों को छोड़कर परिसर लगभग कोरोना मुक्त था. लेकिन इसके बाद संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी. इनमें से कई में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.
बयान में आगे बताया गया कि संक्रमण के शुरुआती पांच मामले 12-13 मार्च को सामने आए थे. अहमदाबाद नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी मेहुल आचार्य ने बताया कि संस्थान में जांच के दौरान 22 विद्यार्थी और एक प्रोफेसर संक्रमित पाए गए थे और उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है. बाद में फिर 17 अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए. आईआईएम अहमदाबाद ने एक बयान में कहा कि संक्रमित पाए गए विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी गई. सभी विद्यार्थियों और वहां रहने वाले लोगों की निशुल्क आरटी-पीसीआर जांच कर रही है और नए मामलों के मद्देनजर जांच की गति बढ़ा दी गई है.
गांधीनगर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 25 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए. उन्हें क्वारंंटीन में रखा गया है और चिकित्सा टीम उनका ध्यान रख रही है. अब तक संस्थान के सदस्य या कर्मी संक्रमित नहीं पाए गए हैं. गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,190 नए मामले सामने आए थे. ये आंकड़े अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. राज्य में इस समय 10,134 मरीजों का उपचार चल रहा है.
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…