दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलो में जबरदस्त उछाल आया है. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे लेकर खास जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यहां कोरोना मामलों की टेस्टिंग भी काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है और अब हर रोज 85 हजार से 90 हजार टेस्ट हो रहे हैं.
सत्येंद्र जैन ने कहा, पहले कोरोना के मामले कम थे लेकिन अब ये ज्यादा हो गए हैं. इसलिए अब हमले टेस्टिंग बढ़ा दी है और 85 हजार से 90 हजार टेस्ट हर रोज हो रहे हैं. ये नेशनल एवरेज से 5 फीसदी ज्यादा हैं. हम आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या भी सही है. 80 फीसदी बेड इस वक्त खाली हैं. हम इस पर नजर रख रहे हैं. अगर बिस्तरों पर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो हम बिस्तरों की संख्या भी बढ़ा देंगे.
वहीं कोरोना वैक्सीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, लोगों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी हो रही है. कई लोग टेक सेवी नहीं हैं. अगर वो लोग रजिस्टर करवा भी लें तो सेंटर नहीं पहुंच पाते. ऐसे में सरकार ने फैसला किया कि दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक लोग बिना रजसिट्रेशन के भी वैक्सीन लगवाने जा सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को 800 से अधिक लोगों का चालान किया. अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को Covid-19 से बचाव के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मास्क नहीं पहनने को लेकर 813 लोगों का चालान किया गया, जबकि सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पांच लोगों पर जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर 15 जून के बाद से 5,70,693 लोगों के चालान किए गए हैं. दिल्ली पुलिस 15 जून के बाद से 4,26,941 मास्क वितरित कर चुकी है.
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…