दक्षिणी मिस्र में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि इसमें करीब 32 लोगों की मौत हो गई. जबकि 66 लोग घायल हो गए.
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, ‘शुक्रवार को दक्षिणी मिस्र में दो ट्रेनें टकरा जाने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 66 घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही राजधानी काहिरा के दक्षिण में 460 किलोमीटर (285 मील) दूर, सोहाग प्रांत के तहता जिले में दर्जनों एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गईं हैं और बचाव कार्य जारी है. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.’