Farmers Protest
File Picture

केंद्र सरकार के तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज चार महीने पूरे हो गए। किसानों ने 26 नवंबर 2020 को दिल्ली की सीमाओं पर प्रधान शुरू किया था। इस मौके पर किसान किसान संगठनों ने आज यानी शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है। हालांकि दिल्ली में इस बंद का ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख व्यापारिक संगठन इस बंद में शामिल नहीं हैं,  लेकिन यातायात पर इस बंद का थोड़ा असर जरूर पड़ सकता है।

किसान संगठनों ने घोषणा की है कि जिन रास्तों को पिछले दिनों खोल दिया गया था, उन्हें शुक्रवार को एक बार फिर से बंद किया जाएगा। ऐसे में एनएच-24 के रास्ते दिल्ली से गाजियाबाद जाने का रास्ता बंद होने से लोगों को आज फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को आज आनंद विहार से वैशाली होते हुए घूमकर जाना पड़ सकता है। हालांकि, किसान चिल्ला बॉर्डर से हट चुके हैं। भारत बंद के दौरान नोएडा आने-जाने का रूट भी प्रभावित हो सकता है।

आपको बता दें कि किसान आंदोलन के कारण सिंघु और टिकरी बॉर्डर के रास्ते हरियाणा आने-जाने का मार्ग पहले से ही बंद है, लेकिन भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान बदरपुर और गुरुग्राम की तरफ से दिल्ली आने तथा हरियाणा की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक को रोक सकते हैं। कालिंदी कुंज की तरफ से भी ट्रैफिक का रूट बंद हो सकता है। सिंघु और टीकरी बॉर्डर के आसपास की अन्य छोटी बॉर्डर्स के जरिए आने-जाने के रास्तों को बंद करने की घोषणा किसान संगठन पहले ही कर चुके हैं।

उधर, दिल्ली पुलिस किसानों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर सतर्क है। किसान संगठनों ने शहर के अंदर की भी कई अन्य प्रमुख सड़कों पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ऐसे में रिंग रोग, आउटर रिंग रोड, मथुरा रोड, वजीराबाद रोड, रोहतक रोड, जीटी रोड समेत कुछ अन्य प्रमुख रास्तों पर भी कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस भी इस संबंध में अलर्ट जारी करेगी, ताकि लोग जाम में ना फंसें। पुलिस के आला अधिकारी किसान नेताओं के भी संपर्क में हैं और पुलिस का पूरा फोकस इसी बात पर रहेगा कि किसान दिल्ली की सीमा के अंदर ना आएं और अन्य सड़कों पर ट्रैफिक को ना रोकें।

वहीं भारतीय किसान यूनियन ने आज भारत बंद के दौरान दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वाली एनएच-9 की एक लेन बंद करने का ऐलान किया है। यह लेन सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। गाजियाबाद से दिल्ली से की तरफ आने वाली लेन पहले से बंद है। ऐसे में लोगों को अन्य वैकल्पित मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। किसान नेताओं ने कहा है कि ऐम्बुलेंस, स्कूल, सेना, विदेशी पर्यटकों के वाहन, फूड सप्लाई और अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस लेन से गुजरने दिया जाएगा।

इन मार्गों का करें इस्तेमालः-

  • गाजीपुर दिल्ली की तरफ से आने वाले लोग कौशांबी-आनंद विहार के रास्ते वैशाली, इंदिरापुरम व वसुंधरा आदि में पहुंच सकते हैं।
  • सीमापुरी (अप्सरा बॉर्डर) से जीटी रोड होते हुए मोहन नगर, साहिबाबाद की कॉलोनी में आ सकते हैं। यहां से गाजियाबाद और टीएचए की तरफ जा सकते हैं।
  • भोपुरा बॉर्डर से होकर हिंडन एयरफोर्स के रास्ते से मोहन नगर होते हुए वसुंधरा, वैशाली व इंदिरापुरम पहुंच सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here